स. शि. मं. राजगढ़ में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान
राजगढ़
नगर के सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, डाॅ. हेडगेवार काॅलोनी, राजगढ़ में आज
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान, म.प्र. भोपाल की योजनानुसार राजगढ़ विभाग का
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2015-16 में कक्षा
दषमी एवं द्वादषी की प्रदेष एवं जिले की प्रावीण सूची एवं राष्ट्रीय स्तर
पर खेलकूद में पदक प्राप्त करने वाले राजगढ़ विभाग के तीन जिले- राजगढ़,
गुना और सीहोर के सरस्वती षिषु मंदिरों के भैया/बहिनों, उनके खेल आचार्य
तथा सम्बंधित विद्यालय के प्राचार्य का सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान
मध्यप्रदेष की ओर से प्रषस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुरुस्कार की राषि का
चैक भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर समिति
की ओर से नगर एवं जिले के प्रमुख समाचार पत्रो के पत्रकार बन्धुओं का
सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान रोड़मल जी नागर
(माननीय सांसद महोदय) ने सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप
प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय
संचालन समिति के अध्यक्ष श्रीमान रामकृष्ण जी गुप्ता ने कि। वहीं विशेष
अतिथि के रूप में विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख
श्रीमान राजेन्द्र सिंह जी परमार एवं विषिष्ट अतिथि राजगढ़ विभाग के विभाग
समानवयक श्रीमान चन्द्रहंस जी पाठक उपस्थित थे। सम्मानित होने वाले
प्रतिभाओं में सारंगपुर विद्यालय के अनिल पुष्पद(टेग जुड़ो में रजत), माया
लववंषी (टेग जुड़ो में कांस्य पदक), ध्रुव चूनीवाल (स्काई मार्षल आर्ट में
कांस्य), गौषाला गुना विद्यालय के जागृति विजयपुरिया (प्रांत प्रावीण सूची
में सप्तम स्थान), राजगढ़ विद्यालय की सरिता भिलाला (प्रांत प्रावीण सूची
में नवम् स्थान), पचैर विद्यालय के शैलेन्द्र उइके (प्रांत की प्रावीण सूची
में अष्टम), छापीहेड़ा विद्यालय के अमन कारपेंटर (10वीं कक्षा, प्रदेष
प्रावीण सूची में पंचम् स्थान), सांरगपुर विद्यालय के प्रिया गुप्ता (10वीं
कक्षा, प्रदेष प्रावीण सूची में छटा स्थान), श्रध्दा शर्मा (10वीं कक्षा
प्रदेष प्रावीण सूची में दषम् स्थान), प्रज्ञा सेन (10वीं कक्षा जिला
प्रावीण सूची में प्रथम् स्थान) पचैर विद्यालय की टीना नागर (12वीं कक्षा
प्रदेष प्र्रावीण सूची में नवमृ स्थान), गौषाला गुना विद्यालय के सतिष मीणा
(10वीं कक्षा जिला प्रावीण सूची में प्रथम् स्थान), सांरगपुर विद्यालय की
षिवांगी चैहान (खेल आचार्या-स्काई मार्षलार्ट), बिनागंज विद्यालय के
प्राचार्य श्री सुभाष जी त्यागी (षत प्रतिषत परिक्षा परिणाम कक्षा 12वीं),
गौषाला गुना विद्यालय के प्राचार्य श्री उमाषंकर भार्गव (षत प्रतिषत
परिक्षा परिणाम कक्षा 10वीं), छापीहेड़ा विद्यालय के प्राचार्य श्री
शषिकान्त जी कष्यप (प्रदेष प्रावीण सूची कक्षा 10वीं), सारंगपुर विद्यालय
के प्राचार्य श्री दिनेष जी शर्मा (प्रदेष प्रावीण सूची कक्षा 10वीं), पचैर
विद्यालय के प्राचार्य श्री चेनसिंह जी बन्नासिया (प्रदेष प्रावीण सूची
कक्षा 12वीं), राजगढ़ विद्यालय कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र- सुष्मिता सेन,
मुस्कान नोरिया, महिमा सांतेलिया एवं धर्मेन्द्र सोलंकी सम्मिलित थे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी सुश्री आरती शर्मा ने किया तथा आभार
राजगढ़ विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविन्द दुबे ने व्यक्त किया। उपरोक्त
कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मिडिया प्रभारी आचार्य सौरभ सिंह भदोरिया
ने दी।