Wednesday, 30 November 2016

मासिक अभ्यास वर्ग संपन्न ......

                                                                                      
राजगढ़ः स्थानीय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, डॉ0 हेडगेवार कॉलोनी, राजगढ़ मंे मासिक वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर राजगढ़ मंे मासिक अभ्यास वर्ग
राजगढ़ः स्थानीय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, डॉ0 हेडगेवार कॉलोनी, राजगढ़ मंे मासिक वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविन्द दुबे के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर मासिक वर्ग का शुभारम्भ किया गया। वर्ग मंे निर्धारित दिनचर्या अनुसार शारीरिक, शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों के अलग-अलग सत्र आयोजित हुए, जिसमें गत माह के कार्याें की समीक्षा एवं आगामी माह की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। तत्पश्चात् हिन्दी एवं स्पोकन इंंिग्लश के अध्यापन में और अधिक गुणवत्ता लाने हेतु समुह चर्चा हुई। जिसके समुह प्रमुख सुश्री श्वेता सक्सेना एवं श्रीमती सुनीता व्यास दीदी ने अपने वृत्त प्रस्तुत किये। गौर तलब है कि विद्याभारती की योजनानुसार यह वर्ग प्रति माह विद्यालय के अंतिम कार्य दिवस को अयोजित होता है।
तत्पश्चात् आगामी दिनांक 04 दिसम्बर - (दिन रविवार) को आयोजित होने वाले अभिभावक सम्मेलन कार्यक्रम एवं उसकी व्यवस्थाओं की योजना बनी तथा प्रभारी निर्धारित किये गये। अन्त में सभी के सहभोज के बाद वर्ग का विधिवत समापन हुआ। वर्ग मंे आचार्य परिवार की शत् प्रतिशत उपस्थिति होने पर संस्था के प्राचार्य श्री अरविन्द दुबे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मासिक अभ्यास वर्ग

No comments:

Post a Comment